-
बुजुर्गों के लिए लगेगी विशेष लाइन
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
यहां के श्री जगन्नाथ मंदिर में रविवार को भक्त महाप्रभु के दर्शन नहीं कर पायेंगे. यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि मंदिर के सेनिटाइजेशन के लिए मंदिर रविवार को भक्तों के लिए बंद रहेगा. कोरोना को देखते हुए मंदिर रविवार को सेनिटाइज किया जायेगा. इसलिए महामारी के प्रोटोकॉल के बीच मंदिर प्रशासन ने मंदिर को बंद करने का फैसला किया है. मंदिर प्रशासन ने कहा है कि कोविद प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, सेनिटाइटर का उपयोग और सामाजिक दूरी अनिवार्य है. हम लोगों से एक सहज दर्शन के लिए कोविद दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हैं. अब बुजुर्गों के लिए विशेष कतार भी होगी. साथ ही जगन्नाथ मंदिर में कल यानी 21/1/21 से दर्शन के लिए कोविद नकारात्मक रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी. पुरी शहर के लोगों के पास सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे तक विशेष रूप से दर्शन करने के लिए छूट प्राप्त होगी. इसके बाद आम जनता के लिए समय सुबह 7 बजे से होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

