भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वदेशी टीका तैयार कर पूरे विश्व के सामने अपने सामर्थ्य अपार शक्ति का परिचय दिया है. साथ ही भारत ने आत्मनिर्भर भारत का सबसे बड़ा अध्याय लिखने में सफलता पाई है. शनिवार को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के प्रारंभ होने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये बातें कहीं.
उन्होंने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह महामारी मानवता के खिलाफ लड़ाई में आज केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के इतिहास के लिए अभूतपूर्व क्षण है. प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व में कोरोना को समाप्त करने के लिए आज सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ हुआ है. पहले चरण में देश के तीन करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को टिका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक तथा स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर प्रयास के कारण यह संभव हो सका है.
Check Also
आरपीआई (अठावले) ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को उतारा
नई दिल्ली। रामदास अठाले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा …