सिद्धार्थ सिंह, कटक
ओडिशा के गौरव, कटक के सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री डी प्रकाश का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. गमगीम माहौल में काफी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा शामिल हुए. पुलिस के जवानों ने उनकी अंतिम सलामी दी. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुभाष सिंह, कटक (बारबाटी) के विधायक मोहम्मद मुकीम, पूर्व विधायक प्रभात बिस्वाल, कलेक्टर भवानी चरण चयनी और डीसीपी प्रतीक सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये और उनकी आत्मा को सद्गतिक की भागवान से कामना की. राव की बेटी भानीप्रिया ने अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और लगभग सौ स्कूली बच्चों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया. एससीबी मेडिकल कॉलेज में राव का निधन ब्रेन स्ट्रोक से कल हो गया था. कोरोना पाजिटिव होने के कारण 20 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. राव के निधन से कटक में शोक की लहर दौड़ गयी है.