सुधाकर कुमार शाही, कटक.
ओडिशा के गौरव व पद्मश्री डी प्रकाश राव का आज कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राव 62 वर्ष के थे. लगभग 20 दिन पहले राव कोविद-19 पाजिटिव पाये गये थे. इसलिए उन्हें कटक में स्थानांतरित कर दिया था. राव का एससीबी के पल्मोनोलॉजी विभाग के आईसीयू में इलाज चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था और उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. पेशे से एक चाय बेचने वाले राव गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करते थे. वे कटक में एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे. राव की ख्याति उस समय बढ़ी जब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उनके अच्छे काम के बारे में उल्लेख किया था. मई, 2018 में ओडिशा की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने राव से मुलाकात की और गरीब बच्चों के लिए उनके काम की सराहना की. 2019 में गणतंत्र दिवस पर राव को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

