भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का टीका पहुंच चुका है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पांच केंद्रों में कोरोना का टीका दिया जायेगा. इसे लेकर भुवनेश्वर नगर निगम सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सबसे पहले भुवनेश्वर में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जायेगा. इनकी सूची भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. आज मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीएमसी कमिश्नर प्रेम चंद्र चौधरी ने बताया कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए डॉक्टरों और सभी चिकित्सा से संबंधित कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. भुवनेश्वर के लिए सूची में लगभग 21,000 प्राप्तकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि शहर में 16 जनवरी को लॉन्चिंग डे के लिए पांच स्थान हैं. हम वैक्सीन आपूर्ति प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टीकाकरण केंद्रों की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही 27 सरकारी अस्पतालों में की गई है, जिनमें कैपिटल अस्पताल और 18 अन्य बड़े निजी अस्पताल शामिल हैं.
बीएमसी कमिश्नर ने यहां राजधानी के विशिष्ट पांच टीकाकरण केंद्रों पर कहा कि वे कैपिटल हॉस्पिटल, यूनिट IV सीएचसी, बीएमसी अस्पताल, ओल्ड टाउन, सम अस्पताल और कीम्स में स्थित हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

