-
पेट्रोल मूल्यवृद्धि व कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भुवनेश्वर स्थित केयर अस्पताल चौक के मुख्य सड़क पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को काले झंडे दिखाए. इस दौरान पुलिस ने इन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष स्मृति रंजन लंका ने कहा कि पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है और लोग परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद केन्द्र सरकार इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लेकर आई है, वह भी किसानों के खिलाफ है. इससे किसान तबाह हो जाएंगे. इसे ध्यान में रखकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि देश का किसान आज सड़कों पर है, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात सुनकर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. इसको इसका युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है.
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार में कच्चे तेल की कीमत 50 रुपये प्रति बैरल से भी कम है. इसके बावजूद सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की दर को नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल हुई है. लोग आजीविका कुल को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ाकर रखने के साथ-साथ लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि आगामी दिनों में कृषि कानून को वापस लेने तथा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को ना कम किया जाता है तो पूरे प्रदेश में प्रधान को काले झंडे दिखाए जाएंगे.