-
जिले में कुल 31 कोरोना संक्रमित पाये गये
भुवनेश्वर. गजपति जिला के विभिन्न स्कूलों के 26 शिक्षक और दो छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. यह मामला कक्षा 10 व 12वीं के बच्चों को परीक्षा से पहले पढ़ाने के लिए विद्यालय खोले जाने के दूसरे दिन ही पाये गये हैं. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ), प्रदीप पात्र ने मीडिया से कहा कि जिले में मोहाना ब्लॉक ने पिछले 48 घंटों में अधिकतम 21 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी विभिन्न स्कूलों के शिक्षक हैं. हालांकि छात्रों सहित संक्रमित व्यक्ति स्पर्शोन्मुख हैं. सीडीएमओ ने कहा कि उन्हें कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है. 26 शिक्षकों और दो छात्रों समेत कुल 31 व्यक्तियों को पाजिटिव पाया गया है. उनके पास बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं. अधिकतम 21 शिक्षक केवल मोहना ब्लॉक में सकारात्मक पाए गए हैं. सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, शिक्षक और छात्र होम संगरोध में रहेंगे. वे रिकवरी के बाद ही कक्षाओं में भाग ले सकते हैं. मोहना के बाद अधिकांश मामले परालखेमंडी में पाए गये हैं. पात्र ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश के प्रवासियों के संपर्क में आने के बाद वे संक्रमित हुए होंगे. उल्लेखनीय है कि स्कूल और जनशिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार राज्य के स्कूलों को शुक्रवार को केवल कक्षा दस और 12वीं के लिए फिर से खोल दिया गया है. कई अभिभावक अपने वार्डों को शिक्षण संस्थानों में भेजने से आशंकित थे, क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. विशेष रूप से राज्यभर के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अपनाया गया है.