
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कीट डीम्ड विश्वविद्यालय में भारत जनसम्पर्क विभाग, भुवनेश्वर चाप्टर तथा कीट जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से द्वितीय जनसम्पर्क तथा मीडिया वर्चुअल सम्मेलन 2021 आयोजित हुआ. उद्घाटन सत्र को कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच मोहंती, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो ज्ञानरंजन मोहंती, सीईओ, एसएफएमसी,प्रो हिमांशु शेखर खटुआ तथा कोर्स संयोजक डा बिदुभूषण दाश आदि ने बतौर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रुप में संबोधित किया. समारोह को संबोधित करते हुए आमंत्रित विशिष्ट अतिथि डा अजित पाठक, नेशनल प्रेसिडेंट, पीआरएसआई ने भारत के समस्त विश्वविद्यालयों में जनसम्पर्क तथा मीडिया पाठ्यक्रम की श्रीवृद्धि पर आधारित विश्वविद्यालयों में अधिक से अधिक अनुसंधान तथा उसकी उत्कृष्ट तालिम की सिफारिश की. जनसम्पर्क तथा मीडिया को अधिक से अधिक पेशेवर बनाने की भी उन्होंने बताई. अपने संबोधन के क्रम में उन्होंने इस दिशा में कीट-कीस द्वय डीम्ड विश्वविद्यालयों के प्रयासों की भी सराहना की. गौरतलब है कि है कि पीआरसी; पब्लिक रिलेशन क्लब स्कूल आफ मास कम्यूनिकेशन का एक नया चाप्टर है जिसे भारतीय विश्वविद्यालयों में अधिक से अधिक अपनाया जा रहा है. आयोजित ‘‘की-नोट सत्र’’ को डा वीआर राजू, पीआरएसआई, भुवनेश्वर के चेयरमैन, सिधु रंजन मिश्रा, पीपीएल के निगम कारपोरेट हेड, आशुतोष रथ, कारपोरेट महाप्रबंधक, केएम प्रशांत, एजीएम कारपोरेट कम्यूनिकेशन एनटीपीसी आदि ने संबोधित किया और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के वक्त भी जनसम्पर्क की अहम् भूमिका आदि की विस्तृत जानकारी दी. सम्मेलन को मीडिया जगत के प्रख्यात वक्ता पंकज झा, राजनीतिक सम्पादक एबीपी न्यूज, कमलेश रघुवंशी ग्रुप एडिटर दैनिक जागरण, सुरेश रंजन, कार्यकारी एडिटर, न्यूज 24 तथा राणा यशवंत, ग्रुप एडिटर, इण्डियन न्यूज नेटवर्क आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन एमएस रुबी नन्दा ने किया, जबकि आभारप्रदर्शन किया सौप्तिक गड़ई ने.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
