संबलपुर. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2020-21 में 650 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है. वर्ष के एक तृतीयांश में 405 मिलियन टन का कोल उत्पादन हो चूके है. शेष टारगेट को भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने अपने तालचेर दौरे के दौरान यह बात कही. अपने इस दौरे के दौरान श्री अग्रवाल ने तालचेर के भुवनेश्वरी एव बलराम कोयला खान का निरीक्षण किया. साथ ही भुवनेश्वरी खान में 247 करोड़ रूपए के विनियोग पर प्रस्तावित कोल हैंडलिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया. इस दौरान एमसीएल के सीएमडी पी के सिन्हा, निदेशक तकनीकी ओ पी सिंह एवं निदेशक कार्मिक केशव राव समेत एमसीएल के अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे.
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …