Home / National / रेलवे 12 जनवरी से चलाएगा कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ियां

रेलवे 12 जनवरी से चलाएगा कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ियां

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुम्भ मेला-2021 के 12 जनवरी से हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच तीन जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर नियमित रेलगाड़ियों का संचालन बंद है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाइर जा रही हैं। इसी कड़ी में कुम्भ के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।

हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 5 दिन

रेलगाड़ी संख्या 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 13 जनवरी से 29 अप्रैल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 02370 दिनांक 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 2 दिन

रेलगाड़ी संख्या 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 02328 दिनांक 13 जनवरी से 1 मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात्रि 08.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसकी वापसी सेवा रेलगाड़ी संख्या 03010 दिनांक 14 जनवरी से 2 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी सेरामपोर, चंदननगर, बंडेल, बर्धमान, पानगढ, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बाडाकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाडपुर, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह रोड, डेयरी-ऑन-सोन, सासाराम, कुदरा, भाभुआ रोड, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, काशी, वाराणसी, बाबतपुर, खलसीपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, बिलबाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, ए0एन0 देवनगर, फ़ैजाबाद, सोहवल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ, संडिला, बालामाऊ, हरदोही, अंजी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, पिताम्बरपुर, बरेली, नगरीया सादत, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

साभार-हिन्दुस्थान समाचार

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *