-
विशेष सचिव ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हत्या करने के लिए साजिश संबंधी एक पत्र मुख्यमंत्री के आवासीय़ कार्य़ालय में पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके बाद राज्य सरकार के विशेष सचिव संतोष बाला ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि है कि ये बेनामी पत्र मिलने के बाद इसकी तत्काल जांच की जाए. इसी तरह मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करने के साथ-साथ उनके आवास, सचिवालय व यात्रा के समय उनकी सुरक्षा को कड़ा किया जाए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
