Home / National / राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2021 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।
मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
चल रहा कोई पुराना विवाद आज आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। जिससे रिश्ते दोबारा मधुर हो जाएंगे।अपनी कार्य क्षमता और मेहनत पर ही विश्वास रखें। किसी के हस्तक्षेप से कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है। इसलिए सभी गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है।

वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय उत्तम है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। सहयोगियों का अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण काम की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से लापरवाही बरतना भी उचित नहीं है।

मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
आपके अंदर की अच्छाई आपकी और आपके अंदर की बुराई दोनों में आज संतुलन बना रहेगा। मन के विरुद्ध कुछ बातें होने की वजह से नाराजगी होगी। आपके साथ हो रहे गलत व्यवहार बदले की भावना पैदा कर सकते।काम और थकान की अधिकता की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती हैं।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
आपकी विनम्रता तथा सहयोगी स्वभाव दूसरों के लिए मिसाल बनेगा। तथा घर और आसपास के वातावरण में आपकी तारीफ और मान-सम्मान जैसी स्थिति रहेगी। कुछ नुकसानदायक स्थितियां बन रही है। इसलिए हिम्मत बनाकर रखें। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। किसी के बहकावे में बिल्कुल ना आएं।
सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है। किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही मुलाकात आपके भाग्य उदय संबंधी द्वार खोल सकती हैं।व्यस्तता के बावजूद अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालना अति आवश्यक है। इससे परिवार में आपसी सामंजस्य तथा प्यार बना रहेगा।

कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
कार्यक्षेत्र में सहयोगियों तथा स्टाफ का पूरा सहयोग रहेगा। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। ध्यान रखें कि कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके विपरीत षड्यंत्र रच सकते हैं। सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी प्रकार के भी दो नंबर के काम से दूर रहे।पेट संबंधी कुछ समस्या रहेगी। गरिष्ठ और मसालेदार भोजन से परहेज करें।

तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
दिन भर कुछ व्यर्थ के कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी। जिसकी वजह से थकान व चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। किसी को भी पैसा उधार देते समय छानबीन अवश्य करें क्योंकि वापसी की संभावना बहुत ही मुश्किल लग रही है।गलत आदतों तथा गलत लोगों के संपर्क में आने से परहेज रखें। अन्यथा बेवजह आपकी मान-हानि हो सकती हैं।

वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
आपके काम को अंजाम देने के लिए किसी और की मदद की आवश्यकता हो सकती है। उस व्यक्ति का काम के प्रति नजरिया बदलने की कोशिश आपको करनी होगी। परिस्थिति को अपने पक्ष में लाने के लिए काम से जुड़े व्यक्तियों के साथ खुलकर बातचीत करें। काम की वजह से रिलेशनशिप पर बुरा असर हो सकता है।

धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
आज भावुकता की बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिलने से परिवार में उत्सव भरा माहौल रहेगा। किसी अटके हुए काम को पूरा करने के लिए समय उचित है।गैस की वजह से छाती में दर्द ब्लड प्रेशर जैसी स्थिति परेशान कर सकती है।

मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश आपकी सफल रहेगी। अलग-अलग परिस्थिति में आपको आपके अंदर के गुणों का अवलोकन होगा। दूसरों के विवाद में पडना आपके लिए उचित नहीं होगा। काम से जुड़ी कुछ परेशानियां शाम को सता सकती है।ज्यादा काम के दबाव की वजह से पैरों में दर्द व थकान रह सकती है।

कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
कभी-कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके बनते कार्यों में विघ्न डाल देता है। तथा दूसरों के साथ संबंध भी कुछ तनावपूर्ण हो जाते हैं इसलिए अपने व्यवहार के प्रति मनन अवश्य करें। पूंजी निवेश करने से पहले भी सभी पहलुओं पर ध्यान अवश्य दें।पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंध आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।

मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
विद्यार्थी वर्ग जो परीक्षा/प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो वे अपने प्रयासों में किसी प्रकार की भी कमीं न आने दें, सफलता के योग बन रहे हैं। यदि व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आय का कोई अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है। चोट लगने या दुर्घटना होने जैसी स्थितियां बन रही हैं।

तिथि 9 नवमी कृष्ण पक्ष मास मार्गशीर्ष, विक्रम सम्वत सूर्य उदय सुबह 07:14 बजे, सूर्य अस्त शाम 05:38 बजे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी सुरेन्द्र शर्मा से संपर्क करें।

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *