भुवनेश्वर. गोवा में आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े सिनेमा महोत्सव, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया 2020 (आईएफएफआई) में इस बार तीन ओड़िआ सिनेमा प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कहने वाले ओड़िआ सिनेमा जगत के दो वरिष्ठ अभिनेता विजय महांति एवं अजीत दास तथा प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मनमोहन महापात्र को इस महोत्सव में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक 16 से 24 जनवरी तक आईएफएफआई का 51वां महोत्सव गोवा में इस साल आयोजित किया जा रहा है. 2020 में फिल्म निर्माता तथा निदेशक मनमोहन का निधन हो गया था. ऐसे में उन्हें सम्मान देते हुए आईएफएफआई में महापात्र द्वारा निर्देशित अंतिम फिल्म भिजा माटी र स्वर्ग को प्रदर्शित किया जाएगा. 8 बार राष्ट्रीय सिनेमा अवार्ड जीतने वाले मनमोहन भारत सरकार की तरफ से भी सम्मानित किए जाने वाले पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित हो चुके थे. भिजा माटी र स्वर्ग के लिए उन्हें श्रेष्ठ निदेशक का भी सम्मान मिला था.
उसी तरह से स्व. विजय महांति सदाबहार फिल्म चिलिका तीरे एवं अजित दास की फिल्म तारा को इस महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा. सिनेमा एवं मंच नाटक के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने वाले अजित दास अभिनय एवं निर्देशन दोनों ही क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायी थी. ओड़िआ फिल्म तारा का निर्देशन अभिनेत्री तथा निर्देशिका विजया जेना ने किया था. इसके साथ ही यह फिल्म अजित की श्रेष्ठ फिल्म में से एक है. उसी तरह से चिलिका तीरे, विजय महांति की पहली फिल्म थी.
अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में तीन ओड़िआ फिल्म के प्रदर्शन किए जाने की खबर सामने आने के बाद बाद ओड़िशा सिने जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है.
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …