कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2020 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।
मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दुसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।आप ऐसी किसी परियोजना में अपनी ऊर्जा और ताकत का निवेश करेंगे जो आपको एक उद्देश्य भी प्रदान करती है। आपकी शारीरिक और मानसिक ताकत भी चरम पर होगी।
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।ध्यान से आपको उस तनाव और दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी जिससे आप पीड़ित होते हैं। तनाव आपकी शारीरिक मजबूती और ताकत को समाप्त करेगा।
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। इससे आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनो तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे।आज घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
आपकी बिना सोचे-समझे बोलने की आदत आज आपके प्रति नकारात्मक सिद्ध हो सकती है। यह किसी ऐसे व्यक्ति को नाराज कर सकती है जिसके प्रति आप आकर्षित हैं।आज आप सक्रिय और तीव्र रूप से सजीव रहेंगे। आप उदार और सबसे समझदार भी होंगे।आपके प्रेम संबंधों को गलतफहमी की परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति बहुत सावधान रहें।
सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली है जिससे आप किसी भी शत्रु को सहजता के साथ पराजित कर सकते है। परंतु आज लोगों के सामने इसका प्रदर्शन न करने की कोशिश करें।हृदय से हृदय की बात होने का हमेशा लाभ होता है। ऐसा ही आप आपके प्रेमिका/प्रेमी के बारे में है। दोष लगाने से दोनो के बीच गलतफैमी पैदा होने की संभावना होती है। कोई भी बात मन में ना रखे, खुलकर चर्चा करने की सलाह आपको दी जाती है।
कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें।आज आपकी अंतरात्मा का मार्गदर्शन आपको मिलेगा इसलिये आप आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। आपमें काम करने के लिये बहुत जोश रहेगा।आपको सलाह दी जाती है कि आज कुछ भी अलग कार्य न करें।
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
आप कोई निर्भीक निर्णय लेने में अक्षम हो सकते हैं। आज आप किसी भी उत्तरदायित्व को लेने से से पीछा छुड़ा सकते हैं।आप अपने घर में कोई बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको अपने जीवनसाथी की राय लेकर उनसे चर्चा करने की सलाह दी जाती है। अन्यथा गलतफ़हमी हो सकती है जिसे बाद में सुलझाना मुश्किल होगा।यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा ।
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
आज आपको हर उस प्रोत्साहन और प्रेरणा की आवश्यकता होगी जिसे आप प्राप्त कर सकते हैं। किंतु दुर्भाग्यवश आपके सितारे अनुकूल नहीं हैं और आपको संभवत: वह सहायता प्राप्त न होगा जिसकी आपको आज आवश्यकता है।ध्यान से आपको उस तनाव और दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी जिससे आप पीड़ित होते हैं। तनाव आपकी शारीरिक मजबूती और ताकत को समाप्त करेगा।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
आज आपके घर और परिवार को आपके ध्यान की आवश्यकता होगी किंतु आपको अपने कैरियर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी। महिलाओं को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वे परिवार और कैरियर के बीच फँसी होती हैं।आज आप खुद को तरोताजा और कार्यान्वित महसूस करेगे। यह आपके काम में भी दिखाई देगा क्योंकि आज आप अपना हर काम उत्साह के साथ करेंगे।
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
आज आपको किसी चिंता का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञान हमें समर्थ बनाता है इसलिए यथासम्भव जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। सच्चाई जान लेने पर ही कोई निर्णय लें।आज यदि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अकेले जाते हैं, तो बेहतर होगा। संभवत: आप अपने सहकर्मियों को बहुत विश्वसनीय या सहयोगी भी नहीं पाएंगे ।
कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।ध्यान से आपको उस तनाव और दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी जिससे आप पीड़ित होते हैं।मी
मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
आज घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं।शारीरिक ताकत की कमी आपको देर करवाएगी। आज आप अपना समय सोचने और विश्लेषण करने में व्यतीत करेंगे।
तिथि 6 षष्ठी कृष्ण पक्ष मास मार्गशीर्ष , विक्रम सम्वत सूर्य उदय सुबह 07:14 बजे, सूर्य अस्त शाम 05:36 बजे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिष सुरेंद्र शर्मा से संपर्क करें।