पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कोविद-19 प्रतिबंधों के कारण नौ महीने तक बंद रहे श्रीमंदिर को आज आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया है. देशभर से आए श्रद्धालुओं ने सुबह 8 बजे के बाद महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश करना शुरू किया. पुरी जिला प्रशासन ने भक्तों के सुचारू और परेशानी मुक्त दर्शन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. हालांकि मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों के लिए कोविद-19 नकारात्मक रिपोर्ट को प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है. एसजेटीए प्रशासन ने भक्तों से कोविद प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है. जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले 96 घंटे के भीतर की कोविद-19 नकारात्मक रिपोर्ट लाने की आवश्यकता होगी.
सिंह ने कहा कि भक्तों को सिंहद्वार से श्रीमंदिर में प्रवेश करने की व्यवस्था है. भक्तों को इससे पहले आठ कियोस्क पर कड़ी जांच और थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरते हुए अपने पहचान पत्र के साथ मार्केट स्क्वायर में बैरिकेड्स से गुजरना पड़ेगा.
गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ का मंदिर कोविद-19 महामारी के मद्देनजर मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. यह 23 दिसंबर को पुनः खोला गया और शुरुआती दिन सेवायत और उनके परिवार के सदस्यों को यहां दर्शन करने की अनुमति दी गयी. इसके बाद 26 से 31 दिसंबर के बीच पुरी शहर के निवासियों के लिए मंदिर के द्वार खुले रखे गए थे. एक और दो जनवरी को नये साल पर भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए इसे बंद रखा गया था और फिर आज सभी भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी गयी.