शैलेश कुमार वर्मा, कटक/नई दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर सैल्यूट तिरंगा दिल्ली प्रदेश तथा एनसीआर की अध्यक्षा संयुक्ता केसरी को सप्तम राष्ट्रीय “अटल सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया. अटल सम्मान समारोह के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध कवि भुवनेश सिंघल ने बताया कि उनका सातवां आयोजन है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, सैनिक आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के देशभर से चुने 25 योग्य लोगों को अटल सम्मान भेंट किए गए. संयुक्ता कुमारी केसरी को अटल सेविका शिखर सम्मान- 2020 प्रदान किया गया. बिहार से नाता रखने वाली संयुक्ता केसरी पिछले 22 सालों से दिल्ली में समाजसेवा से जुड़ी हुई हैं. वर्तमान में वह नई दिल्ली भाजपा जिला की जिला उपाध्यक्ष भी हैं तथा सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन की दिल्ली प्रदेश एवं एनसीआर की अध्यक्ष भी हैं. इनके पति वर्तमान में लेह में डीआईजी के पद पर सीमाओं की देखरेख में लगी हुई हैं एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं. यह अटल सम्मान अपनी भारतीय परंपरा व संस्कृति के अनुसार सम्मानित किया गया. अटल जी को समर्पित इस आयोजन में देश विदेश से प्राप्त सैकड़ों आवेदनों की गहन पड़ताल के बाद चयन समिति के सदस्य गायक कुमार विशु, साहित्यकार पंडित सुरेश नीरव, व पद्मश्री भजन सोपोरी द्वारा 25 सम्मानों के लिए 25 श्रेष्ठतम लोगों का चयन किया गया था, क्योंकि अटल जी का जन्मदिन भी 25 तारीख को है. इसलिए 25 विभूतियों को सम्मान दिए जाते हैं. यह पहला अवसर था, जब यह सम्मान कोरोना महामारी के चलते विज्ञान भवन में किया गया. इससे पूर्व यह प्रतिष्ठित आयोजन प्रतिवर्ष संसद भवन में किया जाता रहा है.
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता वह आयोजन के संरक्षक श्याम जाजू ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी उपस्थित थे. चयनित सभी लोग शंखनाद वह मंत्रोच्चार के बीच भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुसार विशेष तरीके से सम्मानित किए गए.