नई दिल्ली। देश के पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह का शनिवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। वे 86 साल के थे। कांग्रेस नेता बूटा सिंह 8 बार रहे लोकसभा सदस्य रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बूटा सिंह के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बूटा सिंह जी एक अनुभवी प्रशासक के साथ-साथ गरीबों और दलितों के कल्याण के हिमायती थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।
साभार- हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …