-
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल कैंप के लिए चुनी गयी

भुवनेश्वर. सुंदरगढ़ की युवा होनहार जैवलिन थ्रोअर धनमती एक्सिस को नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नेशनल कैंप के लिए चुना गया है. ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवा विभाग द्वारा समर्थित यह खिलाड़ी पिछले कई महीनों से कलिंग स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही थी. धनमती ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020, गुवाहाटी में अंडर-17 गर्ल के जेवलिन थ्रो में कांस्य जीता था. एक्सिस पटियाला में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए शीघ्र ही रवाना होगी. खेल विभाग ने उन्हें खेल उत्कृष्टता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
