-
जारी रहेगी महाप्रभु की रीति-नीति
-
नए साल में भक्तों को नहीं मिलेगा महाप्रभु श्री जगन्नाथ का दर्शन
इण्डो एशियन टाइम्स, ब्यूरो, पुरी
कोरोना महामारी के कारण इस साल नए साल के मौके पर महाप्रभु के दर्शन से भक्तों को वंचित रहना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने 1 एवं 2 जनवरी को सरकार एवं श्रीमंदिर प्रशासन ने श्रीमंदिर में भक्तों के दर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इतना नहीं, पुरी जिले के लोग आज सुबह से महाप्रभु के दर्शन कर रहे हैं, मगर 4 बजे के बाद उनके लिए भी महाप्रभु के दर्शन पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, आज दो सिफ्ट में पुरी शहर के लोगों को महाप्रभु के दर्शन करने का अवसर दिया गया. 4 बजे के बाद बाद श्रीमंदिर में दर्शन व्यवस्था को बंद कर दी जाएगी. हालांकि दर्शन बंद होने के बावजूद महाप्रभु की रीति नीति जारी रहेगी. पहले की ही तरह पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक महाप्रभु की रीति नीति सम्पन्न होगी. शुक्रवार एवं शनिवार को महाप्रभु का दर्शन भक्त नहीं कर पाएंगें. तीन जनवरी अर्थात रविवार को महाप्रभु का मंदिर आम भक्तों के लिए खुलेगा और सर्वसाधारण दर्शन शुरू होगा. हालांकि भक्तों को अपने साथ परिचयपत्र एवं कोविद निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है. इसके बिना श्रीमंदिर कोई भी भक्त प्रवेश नहीं कर पाएगा. गौरतलब है कि पिछले 26 दिसम्बर से वार्ड के हिसाब से पुरी शहर के लोग महाप्रभु का दर्शन कर रहे हैं. लोगों के सहयोग को देखते हुए पुरी में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने दर्शन की अनुमति दी थी. नौ महीन से भक्त महाप्रभु का ना ही दर्शन कर पा रहे थे और ना ही दान पेटी में दान कर पा रहे थे. ऐसे में अब एक बार जब भक्तों को दर्शन का अवसर मिला है तो एक तरफ जहां महाप्रभु का दर्शन कर पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दानपेटी में दान भी आ रहा है.