Home / National / स्वाभिमान आंचल के 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर पुलिस का कब्जा – डीजीपी

स्वाभिमान आंचल के 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर पुलिस का कब्जा – डीजीपी

भुवनेश्वर. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने दावा किया कि राज्य पुलिस ने मालकानगिरि जिले में माओवादियों के  स्वाभिमान आंचल के 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 17 माओवादी नेताओं को निष्प्रभावी कर दिया है और 34 नक्सलियों ने इस साल आत्मसमर्पण किया है. अभय ने कटक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के 62वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पुलिस बल को अपने चल रहे अभियानों को जारी साझा की और कहा कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है, क्योंकि उग्रवाद का स्वरूप बदलता रहता है.

उन्होंने बताया कि स्थिति में सुधार के कारण राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर सुरक्षा संबंधी व्यय  योजना से पांच जिलों अनुगूल, बौध, देवगढ़, नयागढ़ और संबलपुर को बाहर रखने के लिए कहा है.

उन्होंने बताया कि गुरुप्रिया सेतु के उद्घाटन के बाद हंटलगुड़ा, जोडाम्बो और गुरुसेतु में तीन कंपनी संचालन बेस और जोडाम्बा के एक पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है. डीजीपी ने कहा कि इस साल 1,200 क्विंटल गांजा और 34 किलो ब्राउन शुगर जब्त किया गया है और इस साल 18,000 एकड़ से अधिक अवैध रूप से गांजे की खेती को नष्ट कर दिया गया है.

कोविद-19 महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए  उन्होंने कहा कि 47 पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन को कर्तव्य पर भेंट कर दिया और 900 से अधिक ने गंभीर रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया है.

Share this news

About desk

Check Also

एनसीसी कैडेट विकसित भारत के सपने को साकार करेंः रक्षा मंत्री

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी कैडेटों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *