-
प्रधानमंत्री आवास योजना के विज्ञापन में अवश्य संशोधन किया जाए – प्रताप षाड़ंगी
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री आवास योजना के विज्ञापन में गलत जानकारी दी गई है. इसलिए तत्काल इसमें आवश्यक संशोधन की आवश्यकता है. केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह बात कही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनुपातिक हिस्से के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जो विज्ञापन दिया गया है, उसमें गलत जानकारियां हैं. लोगों को भ्रमित करने वाले इस विज्ञापन के कारण लोगों में असंतोष दिख रहा है. इसलिए इसमें तत्काल आवश्यक संशोधन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस गलती के संशोधन के लिए निर्देश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक सभी के लिए घर की जो कल्पना रखा है, उसे साकार करने में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की व्यक्तिगत हस्तक्षेप की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए विभाग के साथ के लिए भी अनुरोध किया है.