Home / National / ओडिशा में नये साल में बदन कंपाएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ओडिशा में नये साल में बदन कंपाएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भुवनेश्वर. ओडिशा में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. नये साल में ठंड बढ़ने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में दी गयी है. हालाकि अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा में न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन 31 दिसंबर 2020 के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और यह सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे रहेगा. आईएमडी ने ओडिशा के कई हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां नए साल में तीव्र शीतलहर की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

30 दिसंबर के 08.30 बजे से 31 दिसंबर, 2020 तक 08:30 तक के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, बौध, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है.

31 दिसंबर को 08.30 बजे से 1 जनवरी 2021, 08.30 बजे तक के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान  झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, बौध, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति होगी.

1 जनवरी से 08:30 बजे से 2 जनवरी, 2021 08.30 बजे तक के लिए भी पीली चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, बौध, कंधमाल के जिलों में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहेगी.

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *