-
घोषणा पत्रों में दिया गलत पता और मोबाइल नंबर
-
अब छह यात्री पाये गये हैं कोरोना पाजिटिव

भुवनेश्वर. जमातियों की तरह ओडिशा में ब्रिटेन से लौटे 62 यात्री छुपे गये हैं. राज्य में ब्रिटेन से लौटे 62 यात्रियों का पता नहीं चल पा रहा है. घोषणा पत्र में उन्होंने गलत पता और फोन नंबर दिया है, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इससे राज्य में कोरोना को लेकर और खतरा बढ़ गया है. यह जानकारी देते हुए डॉ निरंजन मिश्र, निदेशक सार्वजनिक स्वास्थ्य (ओडिशा) ने सोमवार को कहा कि 30 नवंबर से 20 दिसंबर, 2020 के बीच लगभग 181 यात्री ब्रिटेन से लौट कर ओडिशा आये हैं. इनमें से 119 व्यक्तियों ने विभिन्न चरणों में कोविद-19 परीक्षण करा चुके हैं और उनमें से छह कोरोनो पाजिटिव पाये गये हैं. मिश्र ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि 62 यात्रियों ने घोषणा प्रपत्रों में या तो गलत पते या टेलीफोन नंबर दिए थे, जिसके कारण उनका पता लगाना या संपर्क करना मुश्किल हो गया है. हालांकि मिश्र ने कहा कि घबड़ाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी 62 व्यक्ति 14 दिन की संगरोध अवधि पूरी कर चुके हैं, भले ही वे कहीं भी हों. उन्होंने कहा कि हम उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनके जीनोम अनुक्रमण का पता लगाया जा सके कि वे कोविद-19 पाजिटिव हैं या नहीं. इससे पहले केंद्र ने सितंबर-2020 में ब्रिटेन में वायरस के नए संक्रमण का पता चलने के बाद यूके के रिटर्न के कोविद-19 परीक्षण का पता लगाने और परीक्षण करने के लिए सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की थी. एडवाजरी के अनुसार भारत लौटने वाले यात्रियों के कोविद-19 पाजिटिव पाये जाने पर उनके स्वाब के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण पता लगाने के लिए भेजा जायेगा. जीनोम अनुक्रमण के लिए केंद्र ने कुल 6 संस्थानों और प्रयोगशालाओं की पहचान की है, जिनमें भुवनेश्वर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स भी शामिल है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
