नक्सलबाड़ी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य परिवहन एवं रासायनिक उर्वरक मंत्री मनसुख एल. मांडविया आज तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे और वह इन तीन दिनों में कार्यरर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे और उन्हें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गुरुमंत्र देंगे. आज अपने दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता फांसीदेवा प्रखंड के हेटमुरी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं से सांगठनिक विचार-विमर्श हेतु पहुंचे. इससे पहले बागडोगरा एयरपोर्ट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मनसुख ने कहा कि भजापा कार्यकर्ताओं से मिलकर सांगठनिक विषय पर विचार-विमर्श करने एवं कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन हेतु वे तीन दिवसीय दौरे पर आये हैं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और मैं अपने कार्यकर्ताओं से मिलने एवं उनके सहयोग के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आया हूं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …