नई दिल्ली। यह बताया गया है कि भारत सरकार के विरूद्ध केयर्न एनर्जी पीएलसी और केयर्न यूके होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा आहूत निवेश संवर्धन और संरक्षण के लिए भारत-यूके समझौते के तहत मध्यस्थता मामले में आवंटन पारित किया गया है।
सरकार अपने काउंसल के परामर्श से इस आवंटन और इसके सभी पहलुओं का सावधानीपूर्वक अध्ययन करेगी। इस परामर्श के बाद, सरकार उपयुक्त मंचों के समक्ष वैधानिक सुधारों सहित सभी विकल्पों पर विचार करते हुए आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लेगी।
Home / National / सरकार केयर्न एनर्जी पीएलसी और केयर्न यूके होल्डिंग्स लिमिटेड में मध्यस्ता मामले से जुड़े आवंटन का अध्ययन करेगी
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …