
लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
सुरक्षित नारी- सुरक्षित बांग्ला के नारों व मांग के साथ पूरे राज्य के साथ बालुरघाट भाजपा महिला मोर्चा कर्मियों ने भी बालुरघाट थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक चला. भाजपा महिला मोर्चा की जिला सहसचिव पूर्णिमा महंत ने बताया कि नारी के साथ-साथ आज अन्य विभिन्न मांगों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन गया है.

उन्होंने राज्य में ममता बनर्जी सरकार पर कानून व्यवस्था कायम रखने में विफलता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिलाएं राज्य में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में यदि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं राज्य कहां से और कैसे सुरक्षित रहेगा. इसलिए हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					