भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को प्रधानमंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत राज्य में सभी पात्र परिवारों को घर देने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में पटनायक ने मई 2019 में आये चक्रवात फनी के कारण प्रभावित 14 जिलों में प्रभावितों के लिए 7.87 लाख पक्के मकानों की मांग की है. नवीन ने शेष गैर-फनी प्रभावित जिलों में 6.07 लाख घरों के लिए भी आग्रह किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि ओडिशा में फनी प्रभावित 14 जिलों में 7.87 लाख घरों की पहचान की भू-टैग और आधार के आधार पर चिह्नित किया गया है. इन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में लाया जा सकता है और योजना के तहत विशेष घरों की मंजूरी के लिए विचार किया जा सकता है. सीएम ने मोदी से ग्रामीण विकास मंत्रालय को इन घरों की भू-टैग की खुली खिड़की और सभी के लिए सुरक्षित आवास के उद्देश्य को पूरा करने के लिए का निर्देश देने का आग्रह किया है.
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …