भुवनेश्वर. राज्य में एक महामारी परिस्थिति के मुकाबला करने हेतु एमएसएमई क्षेत्र के सुविधा के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 289.42 करोड़ रुपये की पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में ब्याज में रियायत टॉप अप सब्सिडी आदि शामिल है. महामारी के कारण प्रभावित होने वाले उद्योगी प्रमुख रूप से महिला व दुर्बल वर्ग के उद्यमियों को प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं 40% एमएसएमई के लिए 108 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Check Also
भारत और मालदीव ने द्विपक्षीय वार्ता में ‘व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ पर की चर्चा
मालदीव के साथ चल रहे तनावों के बावजूद वार्ता में कूटनीतिक जुड़ाव का संकेत नई …