कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2020 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।
मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
आप अपनी जीवनशैली को और अधिक उन्नत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे तथा अपने काम को नया रूप देने के लिए कुछ रचनात्मक गतिविधियों में भी रुचि लेंगे। समय के अभाव के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अधिक समय व्यतीत नहीं कर सकेंगे। परंतु घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
किसी प्रॉपर्टी अथवा पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर कुछ वाद-विवाद की स्थिति बन रही है। किसी भी समस्या को आपसी सहमति से हल करने की कोशिश करेंगे, तो ज्यादा उचित परिणाम हासिल होंगे।टांगों में दर्द व नसों के खिंचाव जैसी समस्या रहेगी। व्यायाम और योग इसका उचित इलाज है।
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
ग्लैमर व कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय विशेष उपलब्धि हासिल करेंगे। आपका व्यापारिक दृष्टिकोण आपकी तरक्की में सहायक रहेगा। बीमा एजेंट अपना टारगेट पूरा करने में सक्षम होंगे।घर का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। तथा आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकिया आएंगी।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
जल्दी निर्णय लेने के साथ-साथ निर्णय आपके सही भी होना जरूरी है। किसी एक बात को तय कर आगे बढ़ते रहना होगा। हर विषय में अधिक सोच-विचार करने की वजह से आप महत्वपूर्ण वक्त गंवा रहे हैं।लव लाइफ में सुधार लाने के लिए प्रयत्न करने होंगे।
सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
व्यर्थ की गतिविधियों में अत्यधिक खर्चा होने से मन कुछ परेशान रह सकता है। इस समय बस सावधानी बरतकर चलना अति आवश्यक है। अगर लोन लेने की योजना बन रही है, तो अपने सामर्थ्य से अधिक पैसा उधार लेने से परहेज करें।इस समय दांतों का दर्द परेशान कर सकता है।
कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
उच्चाधिकारियों तथा सम्मानित लोगों से संपर्क बनाकर रखना आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद साबित होगा। आपको अच्छे आर्डर व अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा काम के कारण ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
व्यक्तिगत बातों के बारे में जरूरत से अधिक चर्चा किसी के भी साथ ना करें।काम की अधिकता की वजह से घर में अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। परंतु पारिवारिक सदस्यों का सहयोग व स्नेह आप पर बना रहेगा।स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही भी ना बरतें।
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
आय के नए स्रोत बनेंगे। परंतु इस समय सभी व्यवसायिक कार्यों को संपन्न करने के लिए आपका भी योगदान रहेगा। किसी अन्य पर भरोसा रखना उचित नहीं है। ऑफिस के माहौल में कुछ सकारात्मक सुधार आएगा।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
ध्यान रखें कि घर की कोई महत्वपूर्ण बात सार्वजनिक हो सकती है। जिसका नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर पड़ेगा। इस समय फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है क्योंकि अचानक ही कुछ खर्चे सामने आएंगे।घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को लापरवाही में ना लें।
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपके संबंध व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी बहुत ही लाभदायक रहेंगे। परंतु इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा का प्रोग्राम ना बनाएं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार रहने की वजह से तनाव रहेगा।
कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
आप परवाह न करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। और आपको कोई उपलब्धि हासिल होने के पश्चात लोग आपकी योग्यता के कायल होंगे। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
आर्थिक समस्याएं पूरी तरीके से हल होने में और वक्त लग सकता है, फिर भी काम को आगे बढ़ाने की कोशिश आपकी जारी रहेगी। किसी भी मुश्किल में आप आसानी से हार आज नहीं मानेंगे।कंधों की तकलीफ बढ़ सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी सुरेंद्र शर्मा से संपर्क करें।
Address: Aadarsh institute of occult sciences, Gurugram
Contact:8219596872 , mail:surendersharma665@ gmail.com
Check Also
डॉ. मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षतिः सोनिया गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह …