-
शहीद जवानों के परिवार को किया गया सम्मानित
-
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की

शैलेश कुमार वर्मा, कटक/देहरादून
सैल्यूट तिरंगा संगठन उत्तराखंड प्रदेश द्वारा रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना के विनाश हेतु दुर्गा माता मंदिर देहरादून में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने यज्ञ कर भगवान से कोरोना समाप्ति की कामना की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा आदरणीय विनय गोयल, विधायक सहसपुर माननीय सहदेव पुंडीर, अध्यक्ष जिला पंचायत देहरादून मधू चौहान, प्रदेश मंत्री भाजपा भावना शर्मा, प्रदेश मंत्री भाजपा मधु भट्ट, मीडिया प्रभारी भाजपा वीके शर्मा आदि ऊपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने शहीदों के परिवार, सरोज रावत पति शहीद वचन सिंह रावत, संगीता देवी पति शहीद नायक सुधीर कुमार कोठारी को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से यज्ञ आचार्य श्री वाणीभूषण थपलियाल, प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता, प्रदेश सचिव अंकुर गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान, शरद तायल (अध्यक्ष) महानगर देहरादून एवं ऋषिकेश आनन्द बिष्ट, आशीष गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल, नवनीत गुप्ता, सीमा रावत, सरिता कंडियाल, वीके शर्मा आदि लोगों ने मुख्य रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
