Home / National / कोरोना संक्रमित हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा

कोरोना संक्रमित हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए यह अनुरोध भी किया कि हाल के दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आये हैं, वे अपनी जांच कर लें।

नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाइए। पार्टी को जल्द से जल्द आपके सक्रिय मार्गदर्शन की जरूरत है। अपना ख्याल रखिए। हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।’ वहीं भाजपा नेता पंकज सिंह ने भी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

नड्डा से पहले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार में मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रह्लाद पटेल समेत कई अन्य मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए थे। वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा व अन्य नेताओं को भी कोरोना हुआ था। हालांकि, ये सभी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

Share this news

About admin

Check Also

रक्षा सहयोग और रणनीतिक संबंध मजबूत करने भूटान पहुंचे थल सेनाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत

 राष्ट्रीय स्मारक चोर्टेन पर पुष्पांजलि अर्पित की, चिपड्रेल जुलूस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *