नई दिल्ली. कृषि कानून पर सरकार और आंदोलनकारियों के बीच बात बनी नहीं है. खबर है कि आंदोलनकारी के मन मुताबिक प्रस्ताव नहीं आया था. कृषि कानून पर सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने किया खारिज कर दिया और आंदोलन करने करने का ऐलान किया है. इस बीच खबर है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है केंद्र के नये कृषि कानून को किसान विरोध बताते हुए आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया. लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने इस बंद का समर्थन किया था.
