नई दिल्ली। रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीन घंटों से स्थिर है। यह रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्नार की खाड़ी, 9.1° उत्तरी अक्षांश और 78.6° पूर्वी देशांतर, रामनाथपुरम से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और कन्याकुमारी से 160 किलोमीटर उत्तरपूर्व में 04 दिसम्बर 0530 बजे से केन्द्रित है। इनसे संबद्ध हवाओं की रफ्तार 55-65 किलोमीटर से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।
गहरे दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर जाने तथा अगले 6 घंटों में रामनाथपुरम और समीपवर्ती थुथुकुडी जिलों को पार करने की संभावना है और इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। अगले 12 घंटों में इसके कमजोर पड़कर (हवाओं की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से 65 किलोमीटर प्रति घंटा) क्षीण होने की बहुत आशंका है।
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …