नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के पश्चात ‘‘विश्व को एक बार फिर बेहतर’’, दिव्यांग समावेशी, सुलभ बनाने की इस वर्ष की संयुक्त राष्ट्र की थीम के अनुरूप, आइए हम सामूहिक रूप से अपने दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए अवसर सुनिश्चित करने तथा सभी सुविधाओं तक उनकी पहुंच में सुधार लाने की दिशा में काम करते रहें।’’
श्री मोदी ने कहा, ‘‘जीवन के प्रति उनका उदार और धैर्य पूर्ण रुख हमें प्रोत्साहित करता है। सुगम्य भारत पहल के तहत कई उपाय किए गए हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी दिव्यांग बहनों और भाइयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए।’’
Home / National / अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर प्रधानमंत्री का उनके लिए अवसर सुनिश्चित करने का आह्वान
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …