भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे ने एक दिसंबर से अपने क्षेत्राधिकार की विशेष ट्रेनों की समय-सीमा में संशोधन किया है. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जिन ट्रेनों की समय-सीमा में संशोधन किया गया है, उनमें ईसीओआर से निकलने वाली 20 ट्रेनें और इस क्षेत्र से गुजरने वाली अन्य 5 ट्रेनें शामिल हैं. बताया गया है कि रेल मंत्रालय ने अपने निर्धारित दिनों में एक दिसंबर, 2020 से संशोधित समय के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. जिन ट्रेनों की समय-सीमा में संशोधन किया गया, उनमें 02801/02802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी स्पेशल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 02805/02806 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली-विशाखापट्टनम स्पेशल एपी एक्सप्रेस, 02074/02073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस, 08493/08494 भुवनेश्वर-बलांगीर-भुवनेश्वर स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस, 02823/02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर विशेष राजधानी एक्सप्रेस, 02825/02826 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर विशेष राजधानी एक्सप्रेस, 02855/02856 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस, 08425/08426 पुरी-दुर्ग पुरी एक्सप्रेस, 08405/08406 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, 08518/08517 विशाखापट्टनम-कोरबा-विशाखापट्टनम स्पेशल, 02843/02844 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, 08401/08402 पुरी-ओखा-पुरी एक्सप्रेस, 02815/02816 पुरी-आनंद विहार-पुरी स्पेशल वाया आद्रा, 02875/02876 पुरी-आनंद विहार-पुरी स्पेशल वाया टाटा, 08463/08464 भुवनेश्वर-बैंगलोर-भुवनेश्वर स्पेशल प्रशांति एक्सप्रेस, 02813/02814 भुवनेश्वर-आनंद विहार- भुवनेश्वर स्पेशल वाया ढेंकानाल, 02209/02210 भुवनेश्वर-आनंद विहार- भुवनेश्वर स्पेशल वाया आद्रा, 08301/08302 संबलपुर-रायगढ़-संबलपुर स्पेशल, इसके अलावा, ईसीओआर अधिकार क्षेत्र से गुजरने वाली हटिया-यसवंतपुर-हटिया, टाटा-यशवंतपुर-टाटा, हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा, हावड़ा-एर्नाकुलम-हावड़ा, हावड़ा-पांडिचेरी-हावड़ा और हावड़ा-पुरी-हावड़ा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेनों की नयी समय-सीमा को देंखे.
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …