
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्थापना दिवस के मौके पर बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बीएसएफ के सभी कर्मियों और उनके परिवारों को बल के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर बहुत-बहुत बधाई। बीएसएफ ने अपने आपको एक पराक्रमी बल के तौर पर पहचान दिलाई है और राष्ट्र की रक्षा में अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ साबित किया है तथा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता भी की है। भारत को बीएसएफ पर गर्व है।’’
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
