नई दिल्ली। तीरंदाज कपिल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी वे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे में राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर का हिस्सा हैं। हालांकि, उनमें इस संक्रमण का अभी कोई लक्षण नहीं दिखा है। अभी वो चिकित्सा दल की निगरानी में हैं।
कपिल 18 दिनों की छुट्टी पर थे। छुट्टी के बाद शिविर में पहुंचने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा स्थापित मानक एसओपी के अनुसार उनका परीक्षण किया गया। इससे पहले उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था और वे शिविर में रहने वाले किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आए थे।
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …