Home / National / जेएसडब्ल्यू सीमेंट की दिसंबर 2022 में आईपीओ लाने की तैयारी

जेएसडब्ल्यू सीमेंट की दिसंबर 2022 में आईपीओ लाने की तैयारी

  • कंपनी ओडिशा में शिव सीमेंट का करेगी विस्तार

कोलकाता. जेएसडब्ल्यू सीमेंट के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी और मंदी के चलते कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना को दो साल आगे बढ़ा दिया है और अब यह दिसंबर 2022 के आसपास आ सकता है। कंपनी ने 2023 तक अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है और इसके लिए 3623 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ओडिशा में शिव सीमेंट के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा, ‘2019 में सीमेंट क्षेत्र में गिरावट आई थी, 2020 में कोविड की मार पड़ी है। अब आईपीओ लाने के लिए हमारे लिए दिसंबर 2022 तार्किक समयसीमा है।’ समूह ने इससे पहले दिसंबर 2020 में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी। आईपीओ का आकार 2,500-2,700 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, जो कंपनी की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी 14 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू स्टील समूह का हिस्सा है और वह वित्तपोषण के लिए निजी इक्विटी मार्ग से चालू वित्त वर्ष में 1,000-1,500 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है। सीमेंट कंपनी पर इस समय 2,800 करोड़ रुपये का कर्ज है।

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *