Home / National / आईएनएस ऐरावत से खाद्य सहायता जिबूती को सौंपी गई

आईएनएस ऐरावत से खाद्य सहायता जिबूती को सौंपी गई

नई दिल्ली. मौजूदा मानवीय सहायता मिशन ‘सागर- II’ के तहत भारतीय नौसेना का पोत ऐरावत 10 नवंबर, 2020 को जिबूती में पोर्ट ऑफ जिबूती पहुंचा। भारत सरकार प्राकृतिक आपदाओं और कोविद-19 महामारी से निपटने के लिए विदेशी राष्ट्रों को मित्रवत सहायता उपलब्ध करा रही है और इसी के अंतर्गत आईएनएस ऐरावत के माध्यम से जिबूती के लोगों के लिए खाद्य सहायता पहुंचाई जा रही है।
11 नवंबर, 2020 को जिबूती बंदरगाह पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिबूती के सामाजिक मामलों के मंत्रालय के महासचिव महामहिम इफरा अली अहमद ने जिबूती में भारत के राजदूत महामहिम श्री अशोक कुमार की उपस्थिति में खाद्य सहायता स्वीकार की। इस समारोह के दौरान कमांडिंग ऑफिसर आईएनएस ऐरावत कमांडर श्री प्रसन्न कुमार भी मौजूद थे।
मिशन सागर- II को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के साथ जोड़ा गया है और इस समुद्री क्षेत्र में पहले उत्तरदाता के रूप में भारत की स्थिति को भारतीय नौसेना के साथ हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में बार – बार दर्शाता है। यह मिशन भारत द्वारा उसके समुद्री पड़ोसियों के साथ रिश्तों के महत्व को भी रेखांकित करता है तथा मौजूदा संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करता है। भारतीय नौसेना, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय तथा भारत सरकार की अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बना कर इस मिशन को आगे बढ़ा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर सांसद पी विल्सन ने अर्जुन राम मेघवाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। आपराधिक न्याय व्यवस्था से संबंधित तीनों नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *