हैदराबाद (तेलंगाना)। रंगारेड्डी जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पटानचेरु मंडल क्षेत्र के ओआरआर रिंग रोड पर एक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुुंचाया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में दस लोग सवार थे। यह सभी लोग झारखंड (घोरखपुर, रामगढ़) के निवासी हैं और बेंगलुरु से आ रहे थे। मृतकों की पहचान घोरखपुर के कमलेश लोहारे, हरि लोहारे, विनोद भुहेर और पवन कुमार के रूप में की गई है। अन्य दो शव की पहचान अभी नहीं हुुई है। हादसे में अनिल, प्रमोद और आनंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिला एसपी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना हुई है। पुलिस ने घायलों को पतांचेरू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
