कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2020 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।
मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
आज दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी। अब तक जो भी निवेश किए हैं, उनमें आशातीत लाभ भी होगा।पारिवारिक सहयोग ना मिलने की वजह से जीवनसाथी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों के प्रति गंभीर रहेंगे।
वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
क्रोध की वजह से कोई काम भी बिगड़ सकता है तथा मान-सम्मान में भी कमीं आएगी। अचानक ही रिश्तेदारों के आगमन से पारिवारिक माहौल अस्त-व्यस्त होगा।अत्यधिक कामकाज के बावजूद आपकी पहली प्राथमिकता आपका परिवार ही रहेगा। परंतु विवाह योग्य जातकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
दांपत्य संबंधों में यदा-कदा तनाव की स्थिति बन सकती हैं। लेकिन समय रहते आप उनको सुलझाने में भी सफल रहेंगे। प्रेम संबंध आपकी बदनामी का कारण बन सकते हैं।कई मामलों में आपका स्वाभिमान ही आपकी उन्नति में बाधक भी बन सकता है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों के साथ संबंधों में गिरावट ना आने दें।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
संतान की शिक्षा अथवा कैरियर से संबंधित कोई समस्या हल होने से घर में सुकून भरा वातावरण रहेगा। परंतु किसी अन्य व्यक्ति के कारण पति-पत्नी में तनाव उत्पन्न हो सकता है। गलत खान-पान व दिनचर्या का नकारात्मक प्रभाव स्वास्थ पर पड़ेगा। इस समय स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
पिता की किसी बात की अवहेलना करना उनकी नाराजगी का कारण बनेगा। इस समय युवाओं तथा विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई व कैरियर में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।पती-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।बुजुर्गों की सेहत में बदलाव आना चिंता बढ़ा सकता है।
कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
विरोधियों की योजनाओं को ध्वस्त कर अच्छे परिणाम व प्रशंसा भी हासिल करेंगे। लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में सलाह-मशविरा भी लेंगे।किसी पुरानी चल रही शारीरिक समस्या में सुधार होगा। तथा आप ऊर्जावान व स्वस्थ महसूस करेंगे।
तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
व्यवसाय में आज लंबित कार्यो को निपटाने के लिए समय उत्तम है। कर्मचारियों तथा सहयोगियों के सहयोग द्वारा काफी समस्याओं का हल निकालने में सक्षम भी रहेंगे।पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परिवार तथा दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर भी रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
अपनी उपलब्धि हासिल करने के लिए बहुत ही अधिक मेहनत व परिश्रम की भी आवश्यकता है। पड़ोसियों के साथ भी किसी बात को लेकर वाद-विवाद उठ सकता है। समय रहते सुलझा लें अन्यथा पुलिस के चक्कर में भी पड़ना पड़ेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने के उत्तम योग बन रहे हैं।
धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
आपके मुश्किल समय में पारिवारिक लोगों का पूर्ण सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आपका आत्मविश्वास व आत्मबल बना रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। शारीरिक थकान और मानसिक तनाव रह सकता है। इसके लिए मेडिटेशन और योगा सबसे उत्तम साधन है।
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
स्वभाव में गुस्सा व चिड़चिड़ापन हावी हो सकता है। बच्चों के साथ डांट-फटकार की बजाए प्यार और संयम से व्यवहार करें। किसी प्रकार की यात्रा को आज स्थगित ही रखें, क्योंकि कोई फायदा नहीं होगा।कमर में दर्द आदि की भी परेशानी रहेगी। व्यायाम और योगा पर भी ध्यान दें।
कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
आपकी समृद्धि को देखकर कुछ लोग जलन की भावना रख सकते हैं। इसलिए ज्यादा दिखावे करने की अपनी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं। बच्चों की समस्याओं को हल करने में भी आपका सहयोग बहुत ही आवश्यक है।खांसी, जुकाम व कफ की समस्या रह सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
घर के सदस्यों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, परंतु वह आसानी से सुलझ भी आएगा इसलिए चिंता ना करें।रिलेशनशिप से जुड़ी नकारात्मक बातों का प्रभाव आप पर अधिक होगा।
(तिथि 10 दशमी, कृष्ण पक्ष मास आश्विन, विक्रम सम्वत 2077, सूर्य उदय सुबह 06:40 बजे, सूर्य अस्त शाम 05:29 बजे।)
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिष सुरेंद्र शर्मा से संपर्क करें।