नई दिल्ली. पाकिस्तान सरकार द्वारा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधन को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटाकर ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ को दीए जाने की विश्व हिन्दू परिषद कड़ी निंदा करती है. आलोक कुमार, एडवोकेट, कार्याध्यक्ष-विहिप ने कहा कि इस संबंध में यह तर्क दिया जाना कि कमेटी गुरुद्वारे के प्रबंधन के काम में हिस्सेदार होगी, वह सिर्फ भ्रम या मिथ्या प्रचार के अतिरिक्त कुछ नहीं, क्योंकि इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के नौ सदस्यों में से एक भी सिख नहीं हैं. इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड ने जिस प्रकार गुरुद्वारे के प्रोजेक्ट प्रबंधन विभाग को उसके खातों को भी देखने का अधिकार दिया है, उससे स्पष्ट होता है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उस पवित्र गुरुद्वारे को ‘रहत’ और ‘मर्यादा’ के साथ स्वेच्छिक रूप से नहीं चला सकती. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि विश्व के पवित्रतम गुरुद्वारे को पाकिस्तान की सरकार और अंततोगत्वा वहाँ का मुस्लिम समुदाय हड़पना चाहता है. भारत सरकार के विदेश विभाग ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करा दी है. विश्व हिन्दू परिषद भी मांग करती है कि पाकिस्तान सरकार गुरुद्वारे के प्रबंधन को वहाँ के सिख समुदाय को सौंपे.
Home / National / गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के संदर्भ में पाकिस्तान के निर्णय की विश्व हिन्दू परिषद ने की निंदा
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …