Home / National / डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी उत्तर करनपुरा का उद्घाटन

डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी उत्तर करनपुरा का उद्घाटन

रांची. नवनिर्मित डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी उत्तर करनपुरा का उद्घाटन दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (एचआर) और निदेशक (परियोजनाएँ) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, ऑनलाइन के माध्यम से व असित कुमार मुखर्जी, क्षेत्रीय कार्यकारी, निदेशक पूर्वी क्षेत्र-एक और असीम कुमार गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, नॉर्थ करनपुरा स्कूल में उपस्थित होकर उद्घाटन किया. कार्यकारी निदेशक असीम कुमार गोस्वामी के स्वागत सम्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गोस्वामी ने कहा कि करणपुरा क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी. अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय कार्यकारी, निदेशक पूर्वी क्षेत्र-एक असित कुमार मुखर्जी ने कहा कि विद्यालय का निर्माण व उपलब्ध कराये गए सभी सामग्री उच्च दर्जे का है. निदेशक (परियोजनाएँ) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने कहा कि एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा परियोजना के निर्माण के लिए ढृढ़-संकल्प है, परियोजना निर्माण के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए कर्मबध है एनटीपीसी. आगे अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय का विद्यार्धी एक दिन नॉर्थ करणपुरा परियोजना के प्रमुख बने. इस अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल निदेशक (मानव संसाधन) डी के पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि नॉर्थ परियोजना में स्थापित हो रहे विद्यालय से टंडवा अंचल के विद्यार्थियों लिए के लिए वरदान शाबित होगा. डीएवी स्कूल द्वारा भारतीय स्तर के शिक्षा से टंडवा के विद्यार्थि लाभन्वित होंगे. डीएवी संस्थान के निदेशक उर्मिला सिंह ने कहा कि यह एनटीपीसी और डीएवी प्रबंधन के लिए गौरवपूर्ण क्षण हैं. देशभर में एनटीपीसी के सात परियोजनाओं में स्कूल का संचालन कर रहे और झारखण्ड का यह पहला विद्यालय है. इस अवसर पर महाप्रबंधक बिजय मंजुल, एलके बेहरा, वसुंधरा महिला क्लब की अध्यक्ष मंजरी गोस्वामी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

जय फिलिस्तीन पर सांसद ओवैसी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *