पटना। बिहार के भागलपुर-नवगछिया के करारी गांव के टीनटंगा जरा दियारा में आज गुरुवार को नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग अभी लापता हैं। जिसमें से लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोपालपुर अस्पताल भेजा गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम में अब तक 5 शव बरामद कर लिया था। मामला गोपालपुर थाना इलाके का है। बता दें कि नाव में मजदूर, किसान, बच्चे और महिलाएं सवार थीं, जो अपने खेतों में काम करने के लिए गंगा के उस पार जा रहे थे। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
