तालचेर/संबलपुर : जगह-जगह अनुकूल कारोबारी माहौल को रेखांकित करते हुए महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीके सिन्हा ने कहा कि वित्तीय 2020-21 के दौरान कंपनी कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार है. सिन्हा अपनी पहली यात्रा पर कल तालचेर कोलफील्ड्स पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान महाप्रबंधकों की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की और कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा की. सीएमडी को कंपनी के संबंधित क्षेत्रों के महाप्रबंधकों द्वारा प्रगति और भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में बताया गया. यह देखते हुए कि कंपनी ने पिछले छह महीनों में अच्छी प्रगति की है, सिन्हा ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उत्पादन और प्रेषण कार्यों को मुख्यालय में क्षेत्रों और विभागों के बीच अधिक परिचालन तालमेल रखने पर जोर दिया. सिन्हा ने कहा कि एमसीएल एक प्रमुख सहायक कंपनी है और कोल इंडिया के समग्र प्रदर्शन में इसकी प्रमुख भूमिका है. साथ ही उन्होंने चालू वित्त वर्ष के शेष छह महीनों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. इस दौरान सीएमडी ने भुवनेश्वरी ओसीपी का दौरा किया. ओसीपी अनंत, ओसीपी जगन्नाथ और ओसीपी भरतपुर का निरीक्षण किया.
आगमन पर ओपी सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) ने केआर वासुदेवन, निदेशक (वित्त) और बबन सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना और योजना) ने सीएमडी का स्वागत किया. इस दौरान सिन्हा ने विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की.