नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्षतिपूर्ति के लिए 6 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। जीएसटी क्षतिपूर्ति की यह दूसरी किस्त है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।
वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा है कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, पुडुचेरी को 6 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
इससे पहले केंद्र ने 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार,असम, दिल्ली और जम्मू कश्मीर समेत 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की पहली किस्त 6 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर हस्तांतरित किए थे।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में केंद्र ने जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों की मांग को स्वीकार कर लिया था। इन राज्यों कि ये मांग थी कि केंद्र सरकार स्वयं कर्ज लेकर राज्यों की जीएसटी क्षतिपूर्ति का पेंमेंट करे।
साभार- हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …