दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए ‘घर वापस आइये’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 03 नवम्बर को मलंगीर एरिया कमेटी के 05 इनामी सहित 10 नक्सलियों ने पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सलियों में कोसा मरकाम निवासी मिसिपारा थाना अरनपुर, माड़वी आयता निवासी मिसिपारा थाना अरनपुर, देवा मंडावी निवासी मिसिपारा थाना अरनपुर, भीमा कोर्राम निवासी निलवाया पटेलपारा थाना अरनपुर, मुक्का माड़वी निवासी सुकमा थाना गादीरास, कोसा तेलाम निवासी निलवाया थाना अरनपुर, जोगा मंडावी निवासी मिलकानपारा थाना अरनपुर, नरेश मरकाम निवासी सुकमा, गंगा मंडावी निवासी सुकमा थाना गादीरास, हिड़मा मरकाम निवासी मिलकानपारा थाना अरनपुर शामिल हैं।
गत चार माह में ‘घर वापस आइये ‘ अभियान के तहत 50 इनामी सहित कुल 187 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात समाज की मुख्यधारा में शामिल आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस दौरान अब्रेश कुमार कमांडर 111बटालियन सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल, केवलकृष्ण सीआरपीएफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
साभार-हिस