भुवनेश्वर. बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और इससे सटे उत्तर अंडमान सागर में 29 अक्टूबर के आसपास ताज़ा कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने ट्विट कर दी है. इसका प्रभाव ओडिशा तथा पड़ोसी राज्यों पर पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त से लेकर यह निम्न दबाव का क्षेत्र 12वां होगा. अभी हाल में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश में जाकर डीप डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद पुनः कमजोर होकर निम्न दबाव का एक अच्छा क्षेत्र में आ गया. इसके प्रभाव में ओडिशा के कई हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता से बारिश हो रही है.
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …