भुवनेश्वर. यहां पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) के लंगर स्थल पर समुद्र में गिरे बांग्लादेश के तीन नाविकों को समुद्री दल ने बचाया. नाविकों की पहचान माल्टा-फ्लैग्ड ओसेल ओशन सेंचुरी के चालक दल के सदस्यों के रूप में की गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाविक अपने नाव के साथ समुद्र में गिरने पर गिर गये थे. जानकारी होने पर मरीन रेस्क्यू टीम ने एक ऑपरेशन चलाया और नाविकों को डूबने से बचाया. बचाए गए तीन नाविकों में द्वितीय अभियंता, तृतीय अभियंता और ओशन सेंचुरी का एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. उन्हें पीपीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, माल्टा-फ्लैग्ड ओसेल ओशन सेंचुरी का पारदीप में एक आउटगोइंग लौह-अयस्क कार्गो के लिए आया था.
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …