भुवनेश्वर. बंगाल के उत्तर पश्चिमी खाड़ी में ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर अगले 48 घंटों में एक डिप्रेशन बनने की संभावना है. बुधवार को यह जानकारी मौसम विभाग के भुवनेश्वर क्षेत्रीय केंद्र ने दी. जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तट से दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र 24 घंटे में बनने की संभावना है. इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बाद के 24 घंटों के दौरान ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन के रूप में तब्दील होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कल संभावना जतायी थी कि कम दबाव के प्रभाव में 23 अक्टूबर तक ओडिशा के कई जिलों में बिजली के साथ भारी बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 40-50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा बहने की की संभावना है.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …